सर्दियों में त्वचा का खास ध्यान रखना पड़ता है। सर्द हवाएं स्किन को ड्राई और खिंचा-खिंचा बना देती है। ऐसे में स्किन को नमी की जरूरत ज्यादा होती है।
अगर इन दिनों आपकी भी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है और अपनी त्वचा तो मुलायम व ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिसे रात को सोने से पहले जरूर करें। आइए जानते हैं...
सर्दियों में मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है। आप मॉइश्चराइजर के अलावा नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल करें। ये आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने में मदद करता है।
आप सोने से पहले रोज होंठों को मुलायम रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें। लिप बाम में हीलिंग गुण होते हैं, जो आपके होंठों के रूखेपन से बचाता है।
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए रोज हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें। यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
रोज रात को सोने से पहले आंखों के नीचे आई क्रीम की इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से डार्क सर्कल्स और सूजन कम होते हैं।
त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाए रखने के लिए विटामिन-सी सीरम का उपयोग करें। यह त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाता है।
ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva