ये हैं टीवी के लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स


By Priyam Kumari03, May 2025 07:00 AMjagran.com

इंडिया में डेली सोप का क्रेज

भारत में डेली सोप का जोरदार क्रेज है। लंबे चलने वाले धारावाहिक लोगों को खूब पसंद आते हैं। वहीं, भारत में शोज की लोकप्रियता का इतिहास काफी पुराना है।

भारत के फेमस शोज

भारत में कुछ ऐसे टीवी सीरियल्स हैं, जो कई सालों तक चलने के बाद भी अपनी पॉपुलैरिटी बनाए हुए हैं। आज भी लोग इन सीरियल्स को मजे से देखना पसंद करते हैं।

सबसे लंबे चलने वाले सीरियल

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टीवी सीरियल्स के बारे में, जो भारत में काफी सालों से चले आ रहे हैं, जिन्हें दर्शक देखना खूब पसंद करते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जो आज भी घर-घर में देखा जाता है। इस शो के 4300 से भी ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं और आगे भी यह शो चलने वाला है। बता दें कि इस शो को लगभग 17 साल हो गए हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

साल 2009 में शुरू हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल को अब तक 16 साल पूरे हो चुके हैं। स्टार प्लस के इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

अब हम बात करेंगे टीवी का फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 से शुरू हुआ था, जो साल 2008 में बंद हो गया था। इस शो में एक आर्देश बहू की कहानी को दिखाया गया है।

ये है मोहब्बतें

आपको बता दें कि टीवी का पसंदीदा सीरियल 'ये है मोहब्बतें' को लगभग 12 साल हो गए हैं। शो का पहला एपिसोड साल 2013 में आया था।

कुमकुम भाग्य

टीवी का सबसे पसंद किया जाने वाला सीरियल 'कुमकुम भाग्य', जिसे लगभग 11 साल पूरे हो चुके हैं। यह शो 2014 में शुरू हुआ था, जो आज भी टीवी पर दर्शकों का दिल जीत रहा है।

टीवी सीरियल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb