सर्दियों में इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें 'डैंड्रफ'


By Shradha Upadhyay04, Jan 2024 07:04 PMjagran.com

सर्दी के मौसम की समस्या

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमें कई तरह की परेशानियां होनी शुरू हो जाती हैं। जैसे, स्किन, हेयर आदि। ऐसे में हमें इस मौसम में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है।

स्किन ड्राई होना

विंटर सीजन में आप लोगो ने देखा होगा अक्सर हमारी स्किन ड्राई होने लगती है। जैसे हाथ-पैरों, चेहरे और बालों यानि स्कैल्प भी। इसकी वजह है हवा में शुष्कता होना।

डैंड्रफ दूर करने के उपाय

ऐसे में आज हम आपको डैंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे। जिनको अपनाकर आप इस परेशानी को चंद दिनों में दूर कर सकते हैं।

नींबू का रस

नींबू का रस बालों और डैंड्रफ दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए हमे नारियल या सरसों के तेल में कुछ नींबू की बूंदे मिलाकर लगाने से रुसी की समस्या खत्म होने लगती है।

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन के साथ बालों के लिए भी लाभकारी होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण डैंड्रफ की दिक्कत को दूर करने में सहायता करते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को निकालकर स्कैल्प में लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।

कपूर

नारियल के तेल कपूर मिलाकर लगाने से भी रुसी खत्म होने लगती है। इसके लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके उसमे कपूर मिला दें।

नीम

नीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों के डैंड्रफ के लिए अच्छे होते हैं। इसके लिए कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालें। अब इसको ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। आप रात को सोने से पहले स्कैल्प में स्प्रे करें और सुबह बाल धो लें।

खट्टा दही

खट्टा दही भी रुसी की समस्या को दूर करता है। इसके साथ ही इससे बाल भी शाइनी होने लगते हैं। इसके लिए बालों में दही लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर शैम्पू से वॉश कर लें।

हेल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ