Lipstick Hacks: लिपस्टिक बार-बार जाती है फैल, अपनाएं ये हैक्स


By Priyam Kumari02, Jan 2025 02:14 PMjagran.com

लिपस्टिक हैक्स

हर महिला को मेकअप करना काफी पसंद होता है। साथ ही, वह किसी भी खास मौके पर मेकअप करने से कभी नहीं चुकती हैं। मेकअप का पहला हिस्सा होंठों पर लगी लिपस्टिक होती है।

पूरे दिन टिकी रहेगी लिपस्टिक

मेकअप लुक कम्प्लीट करते समय अक्सर जल्दबाजी में होंठो पर लगी लिपस्टिक क्रीज एरिया से बाहर आ जाती है। साथ ही, लिपस्टिक बार-बार फैलने की वजह से सारा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फैशन हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से लिपस्टिक पूरे दिन फिक्स रहेगी।

फिक्सिंग स्प्रे

मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आप फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। ऐसे करने से लिपस्टिक एकदम फिक्स रहेगी।

पाउडर

लिपस्टिक सेट करने के लिए आप थोड़ा-सा ट्रांसलूसेंट पाउडर ट्राई करें। इसके इस्तेमाल से लिपस्टिक नहीं फैलेगी और एकदम सेट हो जाएगी।

आउट लाइनर

हमेशा लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले आउट लाइनर का जरूर इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक होंठ से बाहर नहीं फैलेगी।

टिश्यू पेपर

अगर आपकी लिपस्टिक फैल गई है, तो तुरंत टिश्यू पेपर से धीरे से साफ कर लें। पेपर फैली हुई लिपस्टिक को सोखने में मदद करता है।

कंसीलर

आपकी लिपस्टिक फैल जाती है, तो अपने कंसीलर से उसे ठीक करें। ऐसा करने से आपका लुक खराब नहीं होगा।

लिप बाम

अगर होंठ पर लिपस्टिक लगने से पहने लिप बाम का जरूर इस्तेमाल करें। लिप बाम होंठों को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है।

ब्यूटी और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva