Year Ender 2024: इन 5 अनोखे फैशन ट्रेंड्स ने सालभर मचाई धूम


By Priyam Kumari26, Dec 2024 04:39 PMjagran.com

फैशन की दुनिया

साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। इस साल कई फैशन ट्रेंड्स ने फैशन की दुनिया में अपनी जगह बना ली। साथ ही, 2024 में कुछ नए तो कुछ पुराने ट्रेंड्स देखने को मिलें।

अनोखे फैशन ट्रेंड्स

इस साल फैशन ने इंडस्ट्री में तहलका मचा कर रख दिया। इन ट्रेंड्स ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आइए जानते हैं इस साल के ऐसे 5 अनोखे फैशन ट्रेंड्स के बारे में।

90s फैशन का कमबैक

इस साल 90s फैशन ने कमबैक किया। पहले के फैशन की दुनिया में क्रॉप टॉप्स, हाई वेस्ट जींस, चंकी स्नीकर्स और स्लिंग बैग्स जैसे फैशन 2024 में छाए रहें।

ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स

फैशन की दुनिया में इस साल ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स ने अपनी जगह बनाई। इस साल ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स का महिलाओं के अलावा पुरुषों में भी इसका क्रेज देखने को मिला।

डिफरेंट एक्सेसरीज

इस लिस्ट में एक्सेसरीज का भी नाम शामिल है। महिलाओं के बीच हैंडमेड ज्वेलरी, यूनिक डिजाइन वाली बैग्स और विंटेज एक्सेसरीज इस साल बहुत ट्रेंड में रहे। साथ ही, इन एक्सेसरीज ने लोगों को काफी अट्रैक्टिव लुक पाने में मदद की।

ब्राइट कलर्स

इस साल ब्राइट कलर्स जैसे नीयन, येलो, नेऑन पिंक और ऑरेंज जैसे रंग ने फैशन की दुनिया में रंग भर दिया। साथ हीं, इन कलर्स के आउटफिट में लोगों ने मस्ती भरा लुक दिया।

सस्टेनेबल फैशन

2024 में सबसे ज्यादा सस्टेनेबल फैशन ने धूम मचा दिया। लोगों ने अब नेचुरल फैब्रिक्स से बने कपड़ों को पहनना पसंद कर रहे हैं। इस तरह के फैशन स्टाइलिश ऑप्शन भी है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram (@aliaabhatt)