नए जूतों-सैंडल से पैर कटने पर करें ये 5 काम


By Priyam Kumari03, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

नए जूते-सैंडल पहनने के टिप्स

नए जूते पहनने की खुशी हर किसी को बहुत होती है, लेकिन कई बार यह खुशी कष्टकारी हो जाती है। नए जूते या सैंडल पहनने से पैर कट जाते हैं।

पैर छिलने पर क्या करें?

जूतों के काटने से पैरों में छाले पड़ जाते हैं। कई बार तो पैर छिल जाने से निशान भी पड़ जाते हैं और इससे पैर खराब लगने लगते हैं।

जूता काटने से बचने के लिए उपाय

नए जूतों से पैर कटने पर कई बार दर्द भी बहुत होता है। ऐसे में आप इन इन उपायों की मदद से राहत पा सकते हैं।

बैंड-एड करें ट्राई

नए जूते या सैंडल पहनने से पैर अक्सर छिल जाते हैं, जिससे राहत पाने के लिए बैंड-एड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोजे पहनें

अगर आप नए जूते पहन रहे हैं, तो उसके साथ थोड़े मोटे या डबल मोजे पहनें। ऐसा करने से पैर कटेंगे नहीं।

नारियल का तेल

पैरों के छाले अगर खुजली कर रहे हैं, तो नारियल तेल की कुछ बूंदें घाव पर लगाएं। इससे दर्द में भी राहत मिल जाएगा।

पैडिंग लगाएं

नए जूते या सैंडल पहनने से पहले पैडिंग का यूज करें। यह पैरों में छाले आने से रोकेगा और बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

क्रीम लगाएं

अगर जूते काटने की वजह से स्किन में जलन शुरू हो गई हो, तो उस पर हल्का सा मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाएं।

इन टिप्स की मदद से पैरों पर कभी निशान नहीं आएंगे। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva