रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। ऐसे में लोग अपने घरों व मोहल्लों में इफ्तार पार्टी करते हैं।
इफ्तार पार्टी के लिए महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। वहीं, वह इस खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं।
अगर आप भी इफ्तार पार्टी में शामिल होने का प्लान कर रही हैं और आउटफिट सेलेक्ट कर लिया है, लेकिन मेकअप कैसा करें? इसको लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं मेकअप करने के कुछ आसान स्टेप।
अगर आप इफ्तार पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने चेहरे को तैयार करें। इसके लिए आप चेहरे को अच्छी तरह से फेस वॉश की मदद से साफ करें।
इफ्तार पार्टी के लिए हैवी बेस का इस्तेमाल न करें। अपना बेस को हल्का ही रखें, जिससे शाम के समय खूबसूरत दिखेंगी। यदि फेस पर दाग-धब्बे हैं, तो कंसीलर और फाउंडेशन की मदद लें।
आजकल महिलाएं मेकअप में ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करना काफी पसंद करती हैं। आप भी चेहरे पर दोनों को अप्लाई करके चेहरे के नूर को बढ़ाएं।
इफ्तार पार्टी के खास मौके पर हैवी ड्रेस पहन रही हैं, तो आई मेकअप को हल्का ही रखें। ऐसा करने से आप गॉर्जियस और एलिगेंट लुक पाएंगी।
इफ्तार पार्टी में जा रही हैं, तो खाना-पीना भी जरूर होता है। ऐसे में सही लिपस्टिक यानी लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक ही चुनें, जिससे होंठों का निखार न खराब हो।
मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram