वक्त कितना भी बदल जाए, लेकिन महिलाओं को साड़ी के प्रति प्रेम कभी कम नहीं होता है। हर महिला के वॉडरोब में साड़ी जरूर होती है।
साड़ी लुक हर लड़की पर अच्छा लगता है, अगर सलीके से साड़ी को पहना गया हो। कई बार लड़कियां अपनी कम हाइट की वजह से साड़ी पहनने से कतराती हैं।
छोटी हाइट की लड़कियों को लगता है कि साड़ी उनपर अच्छी नहीं लगेगी। ऐसे में आइए जानते हैं साड़ी में लंबा दिखने के लिए कुछ फैशन हैक्स के बारे में।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स साड़ी में लंबा दिखना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ स्लीवलेस या छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज कैरी करें।
साड़ी में लंबा दिखने के लिए हाई-वेस्ट पेटीकोट का इस्तेमाल करें। अगर आप कमर तक पेटीकोट पहनेंगी, तो लंबी नजर आएंगी।
कम हाइट वाली लड़कियों को क्रेप, जॉर्जेट, शिफॉन जैसी साड़ियां ही चुनें। ऐसे फैब्रिक शरीर में अच्छी तरह से चिपक जाती है, जिससे हाइट लंबी नजर आती है।
कम हाइट वाली लड़कियों का साड़ी खरीदते समय प्रिंट्स का ध्यान रखना बेहद जरूर है। ऐसी लड़कियों को हमेशा वर्टिकल प्रिंट्स का साड़ी का चयन करना चाहिए।
छोटी हाइट की लड़कियों को साड़ी का पल्लू सेट करते समय पल्लू को कंधे पर टाइट और लंबा पिन करना चाहिए। ऐसा करने से बॉडी लाइन साफ दिखती है।
इन टिप्स की मदद से आप भी साड़ी में लंबी नजर आएंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram