Rakhi की शॉपिंग के लिए दिल्ली की बेस्ट हैं ये 5 मार्किट


By Priyam Kumari30, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

रक्षाबंधन का पावन दिन

भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन जल्दी ही आने वाला है। इस साल राखी 9 अगस्त को देशभर में मनाई जाएगी।

राखी की शॉपिंग टिप्स

रक्षाबंधन के कुछ हफ्ते पहले से ही बाजारों में रौनक दिखने लगती है। ऐसे में हर कोई राखी की शॉपिंग करने में जुट जाते हैं।

शॉपिंग के लिए दिल्ली की बेस्ट मार्केट

अगर आप राखी की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की कोई अच्छी मार्केट सर्च कर रहे हैं, तो दिल्ली के इन 5 बाजारों को मिस न करें।

चांदनी चौक

यहां हर गली में आपको रंग-बिरंगी राखियों से भरी दुकानें मिलेंगी। वहीं, कपड़ों के लिए भी यह मार्केट बेस्ट है।

सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर कम बजट में लेटेस्ट राखियां और भाई-बहन दोनों के लिए फेस्टिव कपड़े खरीदने के लिए परफेक्ट प्लेस है।

लाजपत नगर

इस फेस्टिव सीजन में ट्रेंडिंग राखियों और स्टाइलिश गिफ्ट्स के लिए लाजपत नगर बेस्ट है। बहनों के लिए कुर्ती या ज्वेलरी भी यहीं से खरीदें।

करोल बाग

करोल बाग में राखी के साथ-साथ मिठाइयां, गिफ्ट पैकिंग आइटम्स और त्योहार से जुड़ी हर चीज आसानी से मिल जाएगी।

जनपथ मार्केट

दिल्ली की फेमस जनपथ मार्केट में बोहो, ट्राइबल और एथनिक राखियों का शानदार कलेक्शन मिलेगा, जो आपको और कहीं नहीं मिलेगा।

राखी पर दिल्ली की मार्केट्स में जरूर जाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva