बॉलीवुड में कई ऐसी शानदार फिल्में हैं, जिन्हें हर एक छोटे बच्चे को अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए। छोटे बच्चों को बचपन से ही मोटीवेशनल मूवीज दिखाना चाहिए।
दरअसल, बच्चे बचपन में जो सीखते हैं, उसे मेमोरी में फिट कर लेते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने बच्चों को दिखा सकते हैं।
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' फिल्म बच्चों के लिए बेहतरीन फिल्म में से एक है। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करते हैं, तो आप अपना करियर सफल बनाने में सफल होंगे। यह मूवी बच्चों को खास सिख भी देती है।
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12 फेल' साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि वह कैसे आर्थिक स्थिति और समाज से लड़कर आईपीएस जैसे बड़े मुकाम तक पहुंचता है। वहीं, बच्चों को इस फिल्म से यह सीख मिलती है कि आप मेहनत करेंगे तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है।
साल 2016 की फिल्म 'दंगल' को दर्शकों में खूब सारा प्यार दिया। यह फिल्म महावीर सिंह फोगाट की बेटी बबीता फोगाट और गीता फोगाट की है। फिल्म में आमिर खान ने एक बाप का मुख्य रोल निभाया है। वहीं, मूवी में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी भी तरीके से लड़कों से कम नहीं होती हैं।
साल 2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' एक रियल लाइफ स्टोरी है, जो मिल्खा सिंह के जीवनी पर आधारित है। फिल्म में उनके मेहनत और लगन को दिखाया गया है कि कैसे वह कामयाबी पाने के लिए सारी चीजों को पीछे छोड़ देता है। इस फिल्म से आपके बच्चे को काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
फिल्म 'मेरी कॉम' में दर्शाया गया है कि एक गरीब परिवार की लड़की बड़ी बॉक्सर बनने का सपना देखती है। इसी बीच उसको कई पारिवारिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। आगे की और स्टोरी को जानने के लिए इस फिल्म को जरूर देखें। बता दें कि यह फिल्म साल 2014 में आई थी।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb