दादी-नानी के 5 घरेलू नुस्खों से दूर होगी दांतों की सेंसिटिविटी


By Priyam Kumari14, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

दांतों की सेंसिटिविटी

दांतों में झनझनाहट एक आम समस्या है, जो बहुत से लोगों को प्रभावित करती है। इसे अक्सर दांतों की सेंसिटिविटी कहा जाता है।

सेंसिटिविटी से राहत कैसे पाएं?

यह ठंडा-गर्म पीने या खाने पर दांतों में तेज झनझनाहट महसूस होता है। इसके साथ तेज दर्द भी होता है।

दादी-नानी के नुस्खे

यदि आप दांतों की सेंसिटिविटी से परेशान हैं? तो महंगे ट्रीटमेंट से पहले दादी-नानी के इन देसी उपायों को जरूर आजमाएं।

You may also like
थायराइड के मरीज भूल से भी न खाएं ये चीजें
शुगर कंट्रोल करने के लिए रोज खाली पेट पिएं ये पानी

गुनगुना नमकीन पानी

दांतों में झनझनाहट से राहत पाने के लिए दिन में दो बार गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें। दांतों के दर्द और सेंसिटिविटी दोनों में आराम मिलेगा।

सरसों का तेल और नमक

एक चुटकी सेंधा नमक में दो बूंद सरसों का तेल मिलाकर मसूड़ों पर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे दर्द और झनझनाहट से तुरंत राहत मिलेगी।

फिटकरी का कमाल

बैक्टीरिया से लड़ने और सेंसिटिविटी कम करने में फिटकरी बेहद असरदार है। इसके लिए थोड़ी-सी फिटकरी पानी में मिलाकर कुल्ला करें।

तुलसी के पत्ते

तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसे सेंसिटिव दांतों पर लगाएं। यह ठंडा भी रखेगा और इन्फेक्शन भी रोकेगा।

लहसुन का टुकड़ा

लहसुन में ऐंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो दांतों की जड़ों तक असर करता है। एक कली को हल्का सा कुचल कर प्रभावित जगह पर रखें।

इन उपायों से सेंसिटिविटी से राहत पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva