ये 4 हर्बल टी रखेगी आपको इन बीमारियों से दूर


By Mahak Singh05, Dec 2022 07:56 PMjagran.com

चाय

थकान और सुस्ती को दूर करने में कारगर चाय भारत में बहुत पसंद की जाती है, बहुत से लोग चाय के इतने शौकीन होते हैं कि दिन में 3 से 4 कप चाय पीते हैं।

हर्बल टी

चाय का ज्यादा सेवन आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है, आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क हो रहे हैं, ऐसे में लोग हर्बल टी पीना काफी पसंद कर रहे हैं।

हर्बल टी पीने के फायदे

आइए जानते हैं हर्बल टी पीने से किन बीमारियों से बचा जा सकता है।

लेमन टी

लेमन टी आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, नींबू और शहद से बनी इस चाय को पीने से शरीर में कैलोरी बर्न करने में काफी मदद मिलती है।

पुदीना हर्बल टी

औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना शरीर को रिलैक्स फील कराने में काफी मददगार होता है, चाय के अलावा इसका इस्तेमाल चटनी, शरबत और भी कई चीजों में किया जाता है।

हिबिस्कस टी

हिबिस्कस टी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होती है, शोध के अनुसार इस टी को पीने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

इचिनेशिया टी

सर्दियां शुरू होते ही लोगों में जुकाम की समस्या भी बढ़ जाती है, ऐसे में इचिनेशिया की चाय जुकाम को ठीक करने में मददगार है।

विटामिन-D की कमी से हड्डियां होती हैं कमजोर, ऐसे बनाएं मजबूत