टूटी हुई लिपस्टिक तुरंत हो जाएगी ठीक, बस अपनाएं ये 4 तरीके


By Priyam Kumari02, Feb 2025 02:24 PMjagran.com

मेकअप प्रोडक्ट

लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ आपके चेहरे खूबसूरत बनाता है, बल्कि आपके लोवर ऑल लुक को बदल देता है।

ब्यूटी हैक्स

आप कितनी भी बड़े ब्रांड की लिपस्टिक खदीर लें, लेकिन किसी न किसी वजह से वो टूट जाती है। अगर आपकी फेवरेट लिपस्टिक भी टूट गई है, तो आप उसे फेंकने की गलती न करें।

टूटी हुई लिपस्टिक का करें रीयूज

आप अपनी टूटी हुई लिपस्टिक को दोबारा यूज में या जोड़ा जा सकता है। आइए आज हम आपको कुछ ब्यूटी हैक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके लिपस्टिक आसानी से जुड़ जाएगी।

नए लिपस्टिक केस की मदद लें

अगर आपकी लिपस्टिक टूट गई है और उसे फेंकने की जगह नए लिपस्टिक केस में डाल दें। इसके लिए टूटी हुई लिपस्टिक के टुकड़ों को साफ करके उसे मेल्ट करके नए केस में ट्रांसफर कर दें। आप लिपस्टिक ब्रश से इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

हीटिंग से लिपस्टिक करें ठीक

आप टूटी हुई लिपस्टिक को दोबारा यूज करने के लिए हीटिंग प्रोसेस बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप एक चम्मच को हल्का गर्म करके टूटी हुई लिपस्टिक के दोनों किनारों पर लगाएं। थोड़ी देर ऐसा करने के लिए यह दोनों आपस में जुड़ जाएगी।

बनाएं ब्लश

अगर आपकी भी फेवरेट लिपस्टिक टूट गई है, तो उसे फेंके नहीं। टूटी लिपस्टिक से आप क्रीमी ब्लशर भी बना सकती हैं। आप लिपस्टिक के साथ थोड़ा मॉइश्चराइजर मिला लें। अब इस मिक्सर को एक कंटेनर से डालकर ठंडा कर लें।

लिप टिंट बनाएं

टूटी हुई लिपस्टिक को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए लिप टिंट भी बना सकती हैं। इससे आपकी लिपस्टिक वेस्ट भी नहीं होगी।

ब्यूटी और फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva