देवशयनी एकादशी पर इन 3 राशियों होगी अपार धन की प्राप्ति


By Ashish Mishra13, Jul 2024 11:29 AMjagran.com

देवशयनी एकादशी

सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी पर किन राशियों को धन प्राप्ति होगी?

देवशयनी एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, 2024 को मनाई जाएगी। इस दिव व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

इन राशियों को होगी धन प्राप्ति

देवशयनी एकादशी पर कई राशि के जातकों को धन प्राप्ति होगी। ऐसे में इन जातकों के लंबे समय से रुके हुए कार्य भी होने लगेंगे।

मेष राशि के जातक

देवशयनी एकादशी पर मेष राशि के जातकों के करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। इन जातकों के पहले से रुके हुए कार्य भी होने लगेंगे।

वृषभ राशि के जातक

देवशयनी एकादशी इन राशि के जातकों के लिए लाभकारी होगी। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी और रिश्तों में भी मधुरता आएगी।

सिंह राशि के जातक

देवशयनी एकादशी पर सिंह राशि के जातकों को मनचाही सफलता मिलेगी। इसके साथ ही, जातकों के जीवन में आने वाली समस्याएं भी दूर होंगी।

आर्थिक स्थिति को मजबूत करना

धन की कमी का सामना कर रहे इन जातकों को देवशयनी एकादशी पर धन प्राप्ति के योग बनेंगे। इसके साथ ही, जातकों को करियर में भी तरक्की मिलेगी।

कार्य में सफलता

अगर आप मेष, वृषभ और सिंह राशि के जातक हैं, तो देवशयनी एकादशी पर आपके रुके हुए कार्य होंगे। वहीं, इन जातकों की पदोन्नति भी होगी।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों पर जातकों को होने वाले लाभ के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ