दिवाली पार्टी में खूबसूरत और सबसे अलग दिखना है, तो यहां बताए गए हेयर स्टाइल टिप्स आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
अगर आप सूट या गाउन के साथ अपने बालों को खुला रखने की सोच रही हैं, तो इसके लिए बालों को स्ट्रेट, कर्ल या क्रिंप कर सकते हैं।
इस तरह के हेयर स्टाइल से आपके लुक को चार चांद लग सकता है और आप दीवाली पर सबसे अलग दिखेंगी।
अगर आप बालों को बांधते हुए हेयर को कुछ यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो इसके लिए आप फ्रेंच या फिश टेल ब्रेड बनाएं।
ये दिखने में भी बहुत सुंदर लगेगा। इस बार यह हेयर स्टाइल दीवाली पर जरूर ट्राई करें। सभी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
बालों को एक तरफ बांधकर एक हाई पनीटेल बनाएं, इसे लोचदार बैंड से बांधें और एक सेक्शन लेकर बैंड को कवर करें।
इस पनीटेल को बड़े झुमके या सजावटी क्लिप्स से सजाएं, यह स्टाइल पार्टी और समारोहों में आपका ध्यान आकर्षित करेगा।
इस दीवाली पार्टी ये हेयर लुक्स जरूर ट्राई करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com