बाबर की साल की आखिरी पारी भले ही खस्ताहाल रही हो लेकिन 2022 में उनका टेस्ट में बल्ला जमकर बोला।
इस दौरान बाबर ने 9 टेस्ट मैच खेलें और 73 के अधिक औसत से कुल 1184 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक जड़े।
साल 2022 में बाबर ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, आइये जानते हैं उनका प्रदर्शन
बाबर साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को इस मामले में पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने 2022 में 1098 रन बनाए।
बाबर कैलेंडर ईयर के हिसाब से पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यूसुफ ने साल 2006 में तीनों फॉर्मेट में कुल 2435 रन बनाए।
बाबर ने पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का भी एक अहम रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए साल 2022 में टेस्ट में 11 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए जबकि इंजमाम ने 10 बार ऐसा किया था।
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में 25 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया।
वहीं पोंटिंग ने एक साल में 24 बार यह कारनामा अंजाम दिया था। उन्होंने 2005 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।