ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से कई जातकों के जीवन में बदलाव होने लगता है। आइए जानते हैं कि गुरु के गोचर से किन राशियों को सफलता मिलेगी?
गुरुवार के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, 19 मार्च को शाम 07 बजकर 28 मिनट पर गुरु रोहिणी नक्षत्र के अंतिम चरण में गोचर करेंगे। इसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा।
गुरु ग्रह के गोचर से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, कई जातकों के रुके हुए कार्य होने लगेंगे।
वर्तमान में गुरु मेष राशि के धन भाव में हैं। वहीं, गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों को निवेश में लाभ मिलेगा और सरकारी नौकरी में सफलता के योग बनेंगे।
इस राशि के जातकों पर गुरु की कृपा बरसती है। बृहस्पति के चाल बदलने से इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा। इसके साथ ही, बिजनेस में तरक्की होगी।
गुरुदेव के गोचर से मेष और कर्क राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिल सकती है। इसके अलावा, पहले से रुके हुए काम होने लगेंगे।
19 मार्च 2025 गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही, व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं।
ग्रहों के राशि परिवर्तन से होने वाले फायदे के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ