नवरात्रि में इन 2 राशियों पर मां दुर्गा होंगी मेहरबान, होगी अपार धन की प्राप्ति


By Ashish Mishra19, Sep 2024 11:56 AMjagran.com

शारदीय नवरात्रि

सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किन राशियों पर मां दुर्गा की कृपा रहेगी?

नवरात्रि की शुरुआत

पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर 2024 से हो रही है। वहीं, इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा।

मां दुर्गा की पूजा करें

शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही, साधक को पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

इन राशियों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा

नवरात्रि के दौरान कई राशि के जातकों पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी। इन जातकों के बिगड़े हुए काम भी होने लगेंगे और कारोबार में तरक्की होगी।

वृषभ राशि के जातक

इस राशि की आराध्या मां दुर्गा हैं। शारदीय नवरात्रि के दौरान इन जातकों को पर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी। इसके साथ ही, इन जातकों के सौभाग्य में भी बढ़ोत्तरी होगी।

करियर में सफलता

वृषभ राशि के जातकों को शारदीय नवरात्रि के दौरान करियर में सफलता मिलेगी। इसके अलावा, मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलेगा।

तुला राशि के जातक

शारदीय नवरात्रि के दौरान तुलसी राशि के जातकों पर मां दुर्गा की कृपा बरसेगी। इन जातकों को नवरात्रि में निवेश करने से लाभ होगा।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

शारदीय नवरात्रि में इन जातकों को धन लाभ होगा, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इन जातकों को मां दुर्गा की पूजा करते समय गुलाब का फूल अर्पित करें।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ