पति की नहीं हटेंगी नजरें, ट्राई करें Wamiqa के लुक्स


By Akshara Verma12, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

Wamiqa के लुक्स

एथनिक आउटफिट्स के साथ- साथ वेस्टर्न आउटफिट में भी क्या आप पति को अपना फैन बनाना चाहती हैं? अगर हां, तो एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi के लुक्स को जरूर ट्राई करें।

ब्लेजर लुक

पति को शोक देने के लिए आप Wamiqa के ब्लेजर लुक को बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल करें। यह काफी क्लासी वाइब दे रहा है।

मस्टर्ड येलो सूट

आप फंक्शन में स्पॉटलाइट बनने के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस के मस्टर्ड येलो सूट को कॉपी कर सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। साथ ही, चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स लुक को कंप्लीट कर देंगे।

स्टाइलिश ड्रेस

शादी के बाद आप पहली डेट नाइट पर जा रही हैं, तो सिल्वर चंकी ज्वेलरी और डार्क न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। यह काफी क्लासी लुक दे रही है।

बॉडीकॉन ड्रेस

Wamiqa इस व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस की लिपस्टिक लुक को अट्रैक्टिव बना रही हैं। यंग गर्ल्स पार्टी में हॉट दिखने वाली इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

लेदर कोट स्टाइल ड्रेस

इस तस्वीर में एक्ट्रेस बवाल लग रही हैं। साथ ही, Wamiqa के लेदर कोट ने लुक को क्लासी के साथ-साथ ग्लैमरस बना दिया है। आप हाई पोनी हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें।

फॉर्मल लुक

ब्लू ब्लेजर और पैंट्स के साथ एक्ट्रेस ने एलिगेंट लुक के लिए व्हाइट क्रॉप टॉप को कैरी किया है, जो लुक को कंप्लीट करने के साथ स्टाइलिश बना रहा है। कॉलेज और ऑफिस गर्ल्स के लिए ये आउटफिट एकदम बेस्ट है।

बॉसी लुक

पति को अपना फैन बनाने के लिए आप एक्ट्रेस के आउटफिट के साथ-साथ बॉसी पर्सनैलिटी को भी कॉपी करें। साथ ही, आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन चंकी ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

पति को खुश और अपने पीछे लट्टू करने के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@wamiqagabbi)