Rafah News: Israel को Rafah में मिली 20 सुरंगें इन्हीं के जरिये Hamas को पहुंचते हैं हथियार
रफाह में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं। इजरायल ने मिस्त्र से लगी गाज़ा की 14 किलोमीटर लंबी सीमा को कब्जे में ले लिया है। इस सीमा को फिलाडेल्फी कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है। इसी सीमा क्षेत्र में गाजा का रफाह शहर बसा हुआ है जहां पर इन दिनों इजरायल की सैन्य कार्रवाई चल रही है।
