Jagran Global: कनाडा विवाद में क्या है हिटलर कनेक्शन ?
हाल ही में कनाडा की संसद में एक नाज़ी सेना के व्यक्ति को सम्मानित किया गया जो दूसरे विश्वयुद्ध के समय रूस से लड़ा था दुनिया के कई देशो ने इस पर अप्पत्ति जताई है क्योंकि नाज़ी सेना का यह शख्स जियूस के नरसंहार में शामिल था। रूस और पोलैंड ने कनाडा को इसके लिए सॉरी बोलने को कहा था और अब कनाडा ने अपनी गलती का अहसास करते हुए सॉरी बोला है।