Israel-Hamas War: जंग के बीच Fauda Actress Ronalee Shimon ने India से क्या उम्मीद लगाई?
इजरायल और हमास में जंग के बीच भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई ने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई इजरायली वेब सीरीज फौदा की एक्ट्रेस रोनाली शिमोन से बात की। वे बात करते करते रोने लगी औऱ बंधकों को छोड़ने की अपील भी की। रोनाली अपने कैरेक्टर नूरित को लेकर भारत में काफी फेमस हैं और अब उन्होंने भारत द्वारा दिए गए समर्थन का भी आभार जताया हैं।