Israel Palestine War: इजरायल-फिलिस्तीन के युद्ध में दुनिया किस तरफ?
Israel Palestine War: Hamas के Israel पर हमले के बाद अब इजराइल भी हमास पर जोरदार पलटवार कर रहा है इस युद्ध के बीच दुनिया अब दो खेमों में बंटती नजर आ रही है। इजरायल के समर्थन में दुनिया की कई महाशक्तियां सामने आई हैं अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने इजरायल का खुला समर्थन किया है और इजरायल को एक युद्धपोत भी देने की घोषणा की है। UK के प्राइम मिनिस्टर Rishi Sunak ने भी इजराइल का बढ़ चढ़कर समर्थन किया है।
