Israel Palestine War: फिलिस्तीन ने Attack के लिए क्यों चुना ये समय?

Israel Palestine War: फिलिस्तीन ने Attack के लिए क्यों चुना ये समय?

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

Israel Palestine War: Israel और Palestine के बीच शनिवार से ही जंग चल रही हैं। Hamas के हमले में करीब 350 इजराइली अपनी जान गंवा चुके हैं।हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि इज़राइल पर ये हमला शनिवर की सुबह हुआ, जब उगते सूरज के साथ चारों तरफ धमाकों की गूंज सुनाई दी और ये गूंज शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि हमास ने हमले के लिए यही समय क्यों चुना| पूर्व राजनयिक महेश सचदेव ने इसके कुछ कारणों पर बात की हैं।

 

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.