यहां रहते हैं दुनिया के सबसे हैप्पी बच्चे?
Publish Date:Sat Jan 28 12:25:50 IST 2017
दुनिया के सबसे विकसित और बेस्ट लाइफस्टाइल वाले देशों में यूरापियन देश नीदरलैंड्स सबसे आगे है। शानदार कैनाल्स, ट्यूलिप्स के बागों और अपने नेशन वाइड साइकिल ट्रैक्स के लिए नीदरलैंड्स पहले से ही मशहूर है। हाल ही में यूनीसेफ की एक रिपोर्ट ने इस देश में रहने वाने वयस्कों के साथ साथ सारे बच्चों को भी काफी खुश कर दिया। इस रिपोर्ट के मुताबिक नीदरलैंड्स के निवासी बच्चे यानि डच किड्स दुनिया के सबसे खुश बच्चे हैं। इस शानदार लॉजिक के पीछे ढेर सारी शानदार वजहें हैं। अपनों की खातिर आप भी जानिए दुनिया के मोस्ट हैप्पी बच्चों का राज।