चाइना में दिखा स्मॉग का तूफान, टाइम लैप्स वीडियो में देखें चौंकाने वाला नजारा
Publish Date:Wed Jan 04 12:46:34 IST 2017
फिछले काफी दिनों से चाइना के कई शहरों पर छाई धुंध और स्मॉग के पूरी दुनिया में चर्चे हैं। हाल ही में राजधानी बीजंग के आसमान पर स्मॉग या फॉग की तूफान सा घूमता दिखाई दिया। इस नजारे को जब टाइम लैप्स वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, तो उसे देखकर लोग दंग रह गए।