धरती का वायरस पहुंचा अंतरिक्ष में! बुत बन गए सारे स्पेस साइंटिस्ट
Publish Date:Sat Jan 07 12:53:01 IST 2017
पूरी दुनिया पर आजकल एक अनोखे वायरस का अटैक हो चुका है। अमेरिका से लेकर इंडिया और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लोग जहां तहां बुत बनकर खड़े हुए हैं। इस दिमागी वायरस यानि मैनेक्विन चैलेंज का असर अब धरती से अंतरिक्ष तक पहुंच गया है। दुनिया के तमाम फेमस सेलेब्रिटीज तो स्टेच्यू बनकर ये अनोखा चैलेंज ले ही चुके हैं। अब साल खत्म होते होते मैनेक्विन चैलेंज का असर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंच गया। इसके बाद तो स्पेसशिप के भीतर इंटिस्ट्स भी कागज के हवा भरे पुतलों की तरह तैरते नजर आए। ये चैलेंज लेकर हवा में पुतलों की तरह उड़ते ये यूरोपियन एस्ट्रोनॉट्स पूरी दुनिया में वायरल हो गए। आप भी देखिए ये मजेदार नजारा।