जब जंगल सफारी के दौरान कार पर चढ़ गए शेर...देखें वीडियो
Publish Date:Thu Feb 02 15:28:10 IST 2017
बंगलुरु के बारहट नेशनल पार्क (बीबीपी) में सफारी पर गए कुछ लोगों के लिए यह सफारी काफी भारी पड़ सकती था सफारी के दौरान दो शेरों उनकी गाड़ी के पास आ गए और आस-पास घूमने लगे। एक शेर तो इस दौरान गाड़ी पर भी चढ़ गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पार्क में सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। देखे वीडियो