इस हिंदू कपल ने दुबई के स्वप्न लोक में आलीशान शादी कर रचा इतिहास!
Publish Date:Fri Jan 06 13:01:42 IST 2017
भारत के रहने वाले हिंदू कपल विवेक भाटिया और श्रुति ने अपनी जिस मोहब्बत को दिल से संजोया था, उसे पूरी खूबसूरती के साथ शादी के बंधन में बदलने के लिए चुना दुबई का सबसे महंगा सेवेन स्टार होटल 'बुर्ज अल अरब'। यह भव्य और आलीशान शादी होटल के हॉल में नहीं बल्कि इसकी छत पर हो रही थी। विवेक और श्रुति इस भव्य होटल की शानदार छत पर शादी रचाने वाले पहले भारतीय कपल बताए जा रहे हैं। शादी का नजारा वाकई किसी परी लोक सा दिख रहा था, जिसे शब्दों में बता पाना आसान नहीं है। विवेक और श्रुति की मोहब्बत जब परवान च