ट्रैफिक पुलिस का स्टिंग,लाखों लोगों ने देखा
Publish Date:Sat Mar 25 13:38:44 IST 2017
आपको ट्रैफिक पुलिस वाले अक्सर कई चौराहों पर घूस लेते हुए दिखेंगे। लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो इसका स्टिंग ऑपरेशन करते हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में सामने आया है, जहां सरेआम एक ट्रैफिक पुलिसवाला रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने आरोपी पुलिसवाले पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी।