ये हैं दुबई के फायर फाइटर्स, पानी पर उड़कर बुझाते हैं आग!
Publish Date:Wed Jan 25 13:26:11 IST 2017
दुबई के हाइटेक किस्से तो आपने सुने ही होंगे। वहां के नकली आईलैंड से लेकर मर्सिडीज वाली पुलिस तक सब कुछ दुनिया में काफी फेमस है। लग्जरी गाड़ियों वाली पुलिस के बाद अब यहां का फायर डिपार्टमेंट भी काफी हाईटेक हो गया। बैंग बैंग मूवी में जेटपैक्स के द्वारा पानी पर उड़ने वाले ऋतिक रोशन को तो आपने देखा ही होगा। ऋतिक तो सिर्फ स्टंट कर रहे थे, लेकिन दुबई के फायर फाइटर्स तो जेटपैक्स के सहारे पानी पर उड़ते हुए जलती गाड़ियों की आग बुझा रहे हैं। फायर फाइटिंग का ऐसा नजारा अब से पहले कभी नहीं और कहीं नहीं देखा गया होगा। तो एक बार तो आप भी देखिए, आग बुझाने का ये मोस्ट हाईटेक तरीका।