इनकी परफेक्ट टाइमिंग देखकर तो बड़े बड़े डांसर भी पानी मांगने लगेंगे!
Publish Date:Wed Jan 04 12:42:31 IST 2017
दुनिया में डांसर्स की कोई कमी नहीं है। हर कोई एक दूसरे से अलग और शानदार डांसिंग कर सकता है। आपने भी अब तक तमाम तरह की डांस परफॉर्मेंसेस देखी ही होंगी, लेकिन इन पांच डांसर्स जैसा शायद ही कोई होगा। ये पांचों ढेर सारे बांसों के सहारे एक दूसरे के साथ पूरी तरह बंधे हैं। इसके बावजूद वो इतनी परफेक्ट टाइमिंग के साथ शानदार डांस कर रहे हैं कि सारे दर्शक हैरान हो रहे हैं। जरा एक बार तो आप भी आप भी देखिए इनके डांस का अनोखा अंदाज।