50 किमी लंबा ये रास्ता सच में तैरता है पानी पर! लीजिए इस पर घूमने का मजा
Publish Date:Sat Jan 07 12:51:20 IST 2017
दुनिया को अपनी ताकत और टेक्नोलॉजी का लोहा मनवाने के लिए चीन हमेशा ही कुछ न कुछ नया अनोखा और शानदार काम करता ही रहता है। कभी दुनिया के सबसे ऊँचे ब्रिज, तो कभी खतरनाक ग्लास ब्रिज तो कभी सबसे ऊँचे रेलवे ट्रैक को बनाकर सबको चौंका देने वाले चीन ने इस बार देशी विदेशी टूरिस्ट्स को अपने यहां खींचने के लिए एक तैरता हुआ आईलैंड बनाया है। चीन के घुंझाउ राज्य में बहने वाली हॉंगशुई नदी पर चीन सरकार करीब 50 हजार मीटर क्षेत्र में पानी के ऊपर एक तैरता हुआ आईलैंड सा बसाया है। इसका आकार न्यूयॉर्क के मैनहेट्टेन के बराबर है। यहां आने वाले पर्यटकों को पानी के ऊपर टहलने के साथ साथ दुनिया के हाईटेक वॉटर स्पोर्ट्स यहां नजदीक से देखने को मिलेंगे। तो चलिए हमारे साथ यहां के हवाई टूरिस्ट बनकर और देखिए इस तैरते आईलैंड के चौंका देने वाले नजारे।