जब एक सांप ने दूसरे को पूरा का पूरा निगल लिया! दिखा ऐसा मंजर
Publish Date:Thu Jan 05 13:50:53 IST 2017
आपने अजगर के बारे में सुना होगा, या देखा होगा कि वो अपनी भूख मिटाने के लिए किसी जानवर को पूरा का पूरा ही निगल जाते हैं, लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सांप ने दूसरे को निगल लिया। यहां एक जहरीले ईस्टर्न ब्राउन सांप ने लगभग अपने बराबर के पॉयथन सांप को समूचा ही निगल लिया। इसे एक आदमी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। मजेदार बात तो यह रही कि इन सांपों का पकड़ने वाले स्नेक कैचर ने पायथन को निगले जाने से रोका भी नहीं और ईस्टर्न ब्राउन सांप ने आराम से अपना भोजन किया।