दोस्त की जान बचाने के लिए कुत्ते ने किया शानदार काम
Publish Date:Thu Jan 26 14:51:14 IST 2017
मां बाप के बाद दोस्ती से बड़ा सोशल रिलेशन दुनिया में शायद ही कोई हो। ऐसा बहुत लोग मानते भी हैं। कई बार मुसीबत के समय दोस्त आपके लिए जो कुछ कर जाएगा वैसा आपका कोई सगा रिश्तेदार भी नहीं करेगा। दोस्ती सिर्फ इंसानों मे ही नहीं बल्िक जानवरों में भी होती है और कई बार जानवर इंसानों से ज्यादा शानदार दोस्ती निभाते हैं। डॉग्स दोस्ती निभाने के मामले में शायद सबसे आगे हैं। अब इस कुत्ते को ही देखिए जिसने पानी में डूबते अपने बेस्ट फ्रेंड को बचाने के लिए बेहतरीन बुद्धिमानी का परिचय दिया। जरा एक बार तो देखिए।