सीमा पर तैनात BSF जवान ने खोली अपने अफसरों की पोल (viral video)
Publish Date:Mon Jan 09 19:36:46 IST 2017
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक बीएसएफ जवान अपना दर्द बयां कर रहा है। तेज बहादुर यादव नाम की प्रोफाइल से अपलोड किए गए वीडियो को अब तक करीब साढ़े छह लाख लोग देख चुके हैं, और 50 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को तेज बहादुर यादव, बीएसएफ की 29वीं बटालियन का सदस्य बताता है और जम्मू-कश्मीर में तैनाती का दावा कर रहा है। बफीली पहाड़ियों के बीच खड़े होकर, कंधे पर बंदूक लटकाए और बीएसएफ की वर्दी पहने यादव कहते हैं, ‘देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं। फोटो में हम आपको बहुत अच्छे लग रहे होंगे मगर हमारी क्या सिचुएशन हैं, ये न मीडिया दिखाता है, न मिनिस्टर सुनता है। कोई भी सरकार आईं, हमारे हालात वहीं हैं। मैं इस के बाद तीन वीडियो भेजूंगा जिसको मैं चाहता हूं कि आप दिखाएं कि हमारे अधिकारी हमारे साथ कितना अत्याचार व अन्याय करते हैं।”