सियासी पार्टियों के प्रचार के अनोखे तरीके
Publish Date:Fri Feb 03 13:07:36 IST 2017
चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ-साथ सियासी पार्टियों के प्रचार के अनोखे रूप भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही प्रचार का एक अनोखा तरीका उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को लेकर भी दिखा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वाररल हो रहा है, जिसमें उन्हें 'बाहुबली' के अवतार में दिखाया गया है। हालांकि इस वीडियो को किसने अपलोड अभी तक इसका पता अभी नहीं चल पाया है। वैसे दैनिक जागरण न तो इस वीडियो की पुष्टि करता है और न ही इस तरह के कंटेंट को सपोर्ट करता है। वीडियो को दिखाने का मकसद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों से आपको रूबरू कराना हैं।