इंसानों ने झील को किया गंदा, अब यह हंस कर रहा है उसकी सफाई!
Publish Date:Fri Mar 17 12:31:10 IST 2017
साफ सफाई को लेकर भारत में चल रहे स्वच्छता मिशन को लेकर लोग भले ही सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हों, लेकिन यह हंस तो वाकई स्वच्छता मिशन का सिपाही लगता है। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि झील के आशियाने में रहने वाला एक हंस पानी में लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने में जुटा है। इस हंस की समझदारी देखकर गंदगी फैलाने वाले लोगों को जरूर शर्म आ जाएगी। जरा आप भी देखिए इस पक्षी का शानदार काम।