इस मासूम का दुख देख रो पड़ेंगे आप!
Publish Date:Sat Mar 11 16:07:35 IST 2017
भावनाएं तो सबके पास होती है फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा । किसी अपने के जाने का गम सबको होता है और कोई बच्चा भी समझता है कि क्या होता है जुदा होनो। ऐसे ही इस वीडियों को देेखकर आप भी इस मासूम सी बच्ची का दुख देखकर रो पड़ेंगे। किस तरह ये बच्ची एक जानवर के दूर हो जाने पर रो रही है। आखिर मासूम बच्चों की भी भावनाएं होती है जोकि एकदम साफ और पवित्र होती हैं।