कुत्ते क्या ऐसे गाते हैं रैप सॉन्ग, आप भी सुनें
Publish Date:Thu Mar 16 17:06:46 IST 2017
कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो इंसान के सबसे करीब है। लोग उसे घर में पालते हैं, साथ में खाना खिलाते हैं और बेड पर सुलाते हैं। मालिक कोई भी आदेश दे, उनका पालतू डॉगी तुरंत वह काम करने लगता है। अब इस कुत्ते को ही देख लीजिए, जो करतब दिखाने तो छोड़िए, वह तो गाना गाने लगा। वो भी रैप स्टाईल में। हालांकि वह इंसानों की तरह तो नहीं गा सकता लेकिन इसके अंदाज को आप देखे बिना नहीं रहेंगे।