नन्हें मुन्नों की ऐसी रेस देखकर आपका दिन बन जाएगा!
Publish Date:Mon Jan 09 12:04:33 IST 2017
यूं तो आपने दौड़ने वाली बहुत सारी रेस देखी होंगी। रेस चाहे बच्चों की हो या बड़ों की उसमें भरपूर जोश देखने को मिलता है, लेकिन यहां जो रेस हम आपको दिखा रहे हैं, उसमें खिलाड़ी जीतना ही नहीं चाहते। नन्हें नन्हें मासूमों की रेस शायद ही आपने कभी देखी हो। इसे रेस में तो विजेता से ज्यादा हारने वाले खुश नजर आ रह हैं।