लाइव टीवी इंटरव्यू में मां और बच्चेे की धमाचौकड़ी देख हंस हंसकर पागल हो गए दर्शक!
Publish Date:Wed Mar 15 12:03:18 IST 2017
यूं तो टीवी पर आपने बहुत सारे लाइव इंटरव्यू देखे होंगे, लेकिन जो बात इस इंटरव्यू में हैं वो औरों में कहां? इंग्लैंड में एक प्रोफेसर साहब स्काइप के द्वारा बीबीसी पर लाइव इंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन तभी अचानक कमरे में उनके दो छोटे बच्चेे खेलते हुए घुस आए। उसके बाद तो इंटरव्यू में जो नजारा दिखा वो देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा।