सच में बहुत बुरा हुआ इस स्पाईडर मैन के साथ...देखें वीडियो
Publish Date:Tue Jan 10 18:33:35 IST 2017
हादसे तो सबके साथ होते है, राह चलते किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन अगर ये हादसा किसी सुपर हीरो के साथ हो तो..... जी हां स्पाईडर मैन भी हादसे का शिकार होते है, अह इस स्पाईडर मैन को ही देख लीजिए बेचारा कैसे चलती बस पर स्टंट करने निकला था और औंधे मुंह गिर पड़ा,,, देखकर जरूर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप....