बंदूक वाले इस लूटेरे की फूटी किस्मत देखकर अब लुटेरे भी मुहूर्त देखकर काम करेंगे
Publish Date:Wed Mar 15 12:05:25 IST 2017
शोरूम और शॉपिंग मॉल्स में होने वाली लूट की तमाम घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज तो आपने देखे ही होगे। जहां बंदूक की नोक पर लुटेरे बहुत कुछ लूटकर ले जाते हैं। अब जरा इस लुटेरे का हाल देखिए। जब उसने पिस्टल दिखाकर मॉल के कैशियर को पैसा देने की धमकी दी, तो उस महिला ने उस लुटेरे को जरा भी तवज्जोंन नही दिया। जब खीझकर उसने मॉल के मैनेजर को बंदूक दिखाई तो उसने लूटेरे को झिड़ककर स्टोर से बाहर कर दिया। लुटेरे की इस फूटी किस्मूत पर क्यास कहेंगे आप।