Apple Watch Series 5 को Apple Event 2019 में लॉन्च किया गया। इसे दो वेरिएंट्स Apple Watch Series 5 (GPS) और Apple Watch Series 5 (GPS+Cellular) में लॉन्च किया गया। इसे ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो कभी ऑफ नहीं होता है। इसमें आप टाइम समेत कई जरूरी जानकारियां देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आपको अपने स्मार्टवॉच को टैप नहीं करना होगा। इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन-कम्पॉस जैसे लोकेशन फीचर्स दिए गए हैं...
Apple Watch Series 5 इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग के साथ हुआ लॉन्च, दिए गए हैं कई लेटेस्ट फीचर्स
Publish Date:Wed Sep 11 05:26:37 IST 2019