Realme ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च किया था। जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। जो कि यूजर्स फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देता है। इसके अलावा फोन में ऐसे लगभग उन सभी फीचर्स की सुविधा मिलेगी जो आमतौर पर एक यूजर अपने स्मार्टफोन में उपयोग करना चाहता है। वैसे आजकल स्मार्टफोन कंपनियों का मुख्य फोकस यूजर्स को बेहतरीन प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी उपलब्ध कराना है। क्योंकि फोन का इस्तेमाल अब कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा अधिकतर फोटोग्राफी के लिए होता है। इस बीच Realme XT में उपयोग किया गया 64 मेगापिक्सल का कैमरा यूजर्स को जरूर प्रभावित कर सकता है। इस बीच हमें Realme XT का रिव्यू करने का मौका मिला, तो चलिए जानते हैं Realme XT कैमरा के अलावा आपके कितना परफेक्ट हैं।
realme XT Hindi Review: 64MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन
Publish Date:Tue Oct 15 15:55:04 IST 2019