हाल ही में OPPO Reno सीरीज के तीन शानदार स्मार्टफोन्स Reno2, Reno2 Z और Reno2 F को लॉन्च किया गया। खास बात यह है कि इन फोन्स को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया गया। OPPO Reno2 Z, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart, कंपनी की आधिकारिक साइट और सभी ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। OPPO के स्मार्टफोन्स आकर्षक डिजाइन, बेहतर कैमरा और परफॉर्मेन्स के लिए जाने जाते हैं। OPPO Reno2 Z उन्हीं फोन्स में से एक है। ये फोन अपने बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेट-अप की वजह से काफी आकर्षक लगता है, जिसका प्राइमरी लेंस 48MP का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का राइजिंग सेल्फी कैमरा भी है। फोन MediaTek Helio P90 SoC प्रोसेसर पर रन करता है जोकि भारत में सबसे पहले OPPO इस फोन में लेकर आया है। साथ ही, VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गयी है।
कैमरा, performance, डिजाइन, हर मामले में जानदार फोन है OPPO Reno2 Z
Publish Date:Sun Sep 08 14:10:31 IST 2019