Rinku Singh ने Yash Dayal के गेंदों पर लगाए छक्के, KKR ने Tweet कर जीता फैन्स का दिल IPL 2023

By Jagran2023-04-28T16:19:02+05:30 IST

Rinku Singh 5 Sixes in Last Over, GT vs KKR IPL 2023: रिंकू सिंह ने जो कारनामा किया है वो शायद ही कोई भूल सके. इस खिलाड़ी ने अपनी एक ही पारी से अपनी टीम, परिवार देश और दुनिया में रहने वाले क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. लगातार पांच छक्के लगा टीम को मैच जीताकर रिंकू ने रिकॉर्ड तो बनाया ही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम हर तरफ छाया हुआ है. हर कोई रिंकू को लेकर ही बात करता हुआ दिखाई दे रहा है

शॉर्ट वीडियो

और देखें