प्रो कबड्डी लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुणेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में मात दे दी. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में रिशंक देवाडिगा और नीतेश कुमार ने यूपी योद्धा की तरफ से आक्रमण और डिफेंस का मोर्चा संभाला. देवाडिगा ने जहां रेड के जरिए सात प्वाइंट बनाए... वहीं, नीतेश कुमार 5 प्वाइंट के साथ अव्वल रहे. मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमें एक समय 6-6 प्वाइंट की बराबरी पर थीं, लेकिन बाजी मेजबान टीम के पास रही. मोनू गोयत, देवाडिगा और सुरेंदर सिंह ने रेड के जरिए सफलता हासिल की और पांचवें मिनट में स्कोर को 11-4 कर दिया. पुणेरी पलटन ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए... गोयत, देवाडिगा और सचिन कुमार के जरिए यूपी योद्धा ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए रखी और कुछ शानदार टैकल के जरिए यूपी योद्धा अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रहे. पाले के दोनों तरफ शानदार खेल के जरिए पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने स्कोर 29-14 कर लिया था. पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में -
Pro Kabaddi league 2019: यूपी योद्धा ने पुणेरी पलटन को दी मात
Publish Date:Mon Oct 07 13:49:15 IST 2019