अभिषेक सिंह के सुपर 10 और ऑलराउंडर संदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर यू मुंबा ने तमिल थलाइवा के खिलाफ 36-32 से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद यू मुंबा के तीन और मैच बचे हुए हैं और अगर इन तीन मैचों में से एक जीत भी यू मुंबा हासिल कर लेती है, तो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. मुकाबले के शुरूआती मिनटों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की और मुकाबले में स्कोरलाइन को चालायमान रखा. एम. अभिषेक के दो टैकल प्वाइंट ने यू मुंबा के खेमे को तीन खिलाड़ियों को सीमित कर दिया था, लेकिन एक टेक्निकल सुपर टैकल और अतुल एमएस के दो प्वाइंट ने गेम को यू मुंबा की ओर मोड़ दिया. वी. अजित कुमार और रन सिंह ने स्कोर को बराबर करने में अहम भूमिका निभाई लेकिन अभिषेक सिंह के जरिए यू मुंबा ने अपने गेम को ऊपर उठाया और तीन सफल रेड के जरिए मुकाबले पर पकड़ बनाए रखी... पूरी कहानी इस वीडियो में...
Pro Kabaddi League 2019: Tamil Thalaivas को हराकर Playoff के करीब पहुंचे U Mumba
Publish Date:Tue Oct 01 13:04:31 IST 2019